बीकानेर में फिर मिले इन क्षेत्रों मे कोरोना संक्रमित
बीकानेर जिले में कोरोना का कहर जारी है। अभी जारी हुई रिपोर्ट 14 कोरोना पॉजीटिव केस रिपोर्ट हुए है। सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा के अनुसार अभी आए 14 पॉजीटिव चौखुंटी फाटक, हर्षों का चौक, हैदरी मस्जिद के पास, सुराणों का मोहल्ला, दम्माणी चौक क्षेत्र, पवनपुरी क्षेत्र, बंगलानगर क्षेत्र, नोखा, बिन्नाणी चौक, गंगाशहर रोड़ क्षेत्र से है।