जयपुर में मिले बीकानेर के कोरोना संक्रमित
बीकानेर में पॉजीटिव रोगियों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। एक बार फिर जयपुर में बीकानेर जिले के दो पॉजीटिव रोगी मिले हैं। एक लूणकरणसर का है और दूसरा बीकानेर शहर का बताया जा रहा है। दोनों की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद वहीं पर कोविड सेंटर में भर्ती करवाया गया है। हालांकि, इन दोनों पॉजीटिव मामलों को बीकानेर की सूची में ही शामिल माना जाएगा।