♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

सरदारशहर पशु पालन विभाग ने किया पौधारोपण


Sardarshahar 25 July 2020
सरदारशहर में बीकानेर रोड स्थित प्रथमश्रेणी पशुचिकित्सालय व नोडल कार्यालय के सामने रीको जलवितरण कार्यालय के अंदर आज पशुपालन विभाग के अधिकारियो व कर्मचारियों द्वारा परिषर में 60 पौधे लगाए गए। पेड़ो की सुरक्षा व रोज पानी देने के लिए श्रीरामधन गुर्जर ने सहर्ष बीड़ा उठाया।

नोडल अधिकारी डॉ केशरीचंद नाई ने वृक्षारोपण के दौरान बताया कि प्रत्येक व्यक्ति का अपने जीवन में 101 पेड़ो को लगा कर ज़िंदा रखने व उसका प्रथम 5 वर्ष तक पालन पोषण नितांत आवश्यक है,वृक्षारोपण व इनकी सार संभाल ही भविष्य की हरियाली व पर्यावरण की सुरक्षा का विकल्प है।
भानीपूरा प्रथम श्रेणी पशुचिकित्सालय के प्रभारी डा गिरधारीलाल कस्वां ने वृक्षारोपण के दौरान बताया कि वृक्ष की घनी व शीतल छाँव सभी को शुकुन देती है। नोडल अधिकारी डॉ केशरीचंद नाई ने अवगत कराया कि संस्था परिषर में कल डॉ मोनिका सैनी की प्रेरणा से आज सघन इनडोर वृक्षारोपण किया गया जिसमे डॉ गिरधारी कस्वा, चाँद रतन तालनिया, खींवाराम बारासा, श्रीराम,हड़मान पांडर, मांगीलाल सारण व श्रीभगवान सिहाग ने वृक्षारोपण में सहयोग किया।


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000
preload imagepreload image
22:59