बीकानेर में अभी मिले 32 कोरोना संक्रमित इन क्षेत्रों से
बीकानेर में आज फिर कोरोना विस्फोट हुआ है, जहां एक साथ 32 कोरोना संक्रमित केस रिपोर्ट हुए है। सीएमएचओ डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि 32 पॉजीटिव के साथ 709 रिपोर्ट्स निगेटिव आई है। बता दें कि इससे पहले जारी हुई रिपोर्ट में 7 कोरोना संक्रमित सामने आए थे। आज के दिन अभी तक 39 संक्रमित केस रिपोर्ट हो चुके है।
अभी मिले संक्रमितों में पुरानी गिन्नाणी, सुदर्शना नगर, रानी बाजार, मुक्ताप्रसाद नगर, रामसरिया, एमएस कॉलेज, सुनारों की बगेची, जेल रोड, लक्ष्मीनाथ घाटी, रंगारों की मस्जिद, दर्जियों की बड़ी गुवाड़, हमालों की मस्जिद, उस्ता बारी, फड़ बाजार, कमला कॉलोनी, पाबू बारी, रानी बाजार इंडस्ट्रीयल एरिया, बीछवाल, इन्द्रा कॉलोनी, डागा चौक, सोनगिरी कुआं, रामपुरा बस्ती, जस्सूसर गेट क्षेत्र है।