संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर हुए कोरोना संक्रमित
जोधपुर के संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है। इसकी उन्होंने स्वयं पुष्टि की है। इसके अलावा जिले में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सबसे अग्रणी भूमिका निभा रहे जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह स्वयं को कोरोना से बचा नहीं पाए। उनकी जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है। जोधपुर में मार्च में 7, अप्रैल में 499, मई में 1024, जून में 1263 व जुलाई के 21 दिन में ही 2149 मरीज मिल चुके है। जुलाई में अब तक 34 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। जबकि, जोधपुर में अब तक कुल 83 लोग अपनी जान गंवा चुके है