गजनेर के चांडासर में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद प्रशासन ने लगाया कर्फ्यू
गजनेर 19 जुलाई 2020
शनिवार की रिपोर्ट में गजनेर थाना क्षेत्र के चांडासर गांव में पांच लोगो की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर रात्रि में सकर्मितो को एम्बुलेंस से बीकानेर ले जाया गया । इसके साथ ही रविवार को कोलायत एसडीएम हनुमान सिह देवल के आदेशानुसार चांडासर गांव में कर्फ्यू लगा दिया गया है। गजनेर थानाधिकारी अमर सिंह सहित स्टाफ द्वारा गांव में आने वाली लिक सड़को पर बेरिकेट्स लगाकर बन्द कर दिए गए है, साथ ही गजनेर कस्बे में एक महिला के सकर्मित की रिपोर्ट आने पर महिला के आसपास क्षेत्र को सील कर दिया गया एसडीएम हनुमान सिह देवल में रविवार मोके का जायजा लिया।