बीकानेर – आज दिनभर में मिले 22 कोरोना संक्रमित
बीकानेर 04 जुलाई 2020
शहर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना संक्रमितों की सूची लगातार बढती जा रही है। शनिवार को बीकानेर में सुबह आठ नए कोविड 19 के रोगी सामने आए तो शाम होते होते इसमें 14 और जुड गए। ऐसे में दिनभर में 22 नए रोगी अब तक सामने आ चुके हैं। देर रात तक कुछ और रिपोर्ट आ सकती है। बीकानेर में कोरोना रोगियों की संख्या अब 437 हो गई है।