♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास विकास समिति श्री डूंगरगढ़ के तत्वावधान में अजेय योद्धा महाराजा सूरजमल के 261वें बलिदान दिवस पर महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास श्री डूंगरगढ़ में श्रंद्धाजलि सभा का आयोजन रखा गया ।

श्री डूंगरगढ़, 25 दिसम्बर 2024, महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास विकास समिति श्री डूंगरगढ़ के तत्वावधान में अजेय योद्धा महाराजा सूरजमल के 261वें बलिदान दिवस पर महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास श्री डूंगरगढ़ में श्रंद्धाजलि सभा का आयोजन रखा गया । दो मिनट का मौन एवं पुष्पांजलि अर्पित कर अजेय वीर योद्धा महाराजा सूरजमल को श्रंद्धाजलि दी गयी । श्रंद्धाजलि सभा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान जाट महासभा के प्रदेशाध्यक्ष राजाराम मील ने कहा कि महाराजा सूरजमल एक महान अजेय योद्धा थे ,उनमें वीरता, धीरता, उदारता, दूरदर्शिता का संगम सुशोभित था । समावेशी सोच को आत्मसात करने वाली भारतीयता के सच्चे प्रतीक थे ।

एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य ने कहा कि महाराजा सूरजमल ने जनकल्याणकारी सोच के साथ मजबूत रियासत की नींव रखी । कन्हैयालाल सिहाग, सुशील सेरडिया ने अपने सम्बोधन में अजेय योद्धा के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया । श्रंद्धाजलि सभा कार्यक्रम में राजस्थान जाट महासभा की महिला प्रदेशाध्यक्ष नीरु चौधरी, जाट महासभा सीकर के जिलाध्यक्ष अमित पुनियाँ, जाट महासभा बीकानेर जिलाध्यक्ष ईश्वरराम सिहाग, जाट विकास परिषद के अध्यक्ष कानाराम तरड़, ताराचन्द पायल रतनगढ़, ओमप्रकाश बाना, हरिराम सारण, बाबूलाल घिंटाला, बिरजुराम, एडवोकेट राकेश आर्य, हनुमान बाना, हरिराम पुनियाँ आदि उपस्थित रहे । छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भाम्भू ने सभी का आभार प्रकट किया ।


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000
preload imagepreload image
10:08