श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक के मर्ज विद्यालयों को पुनः खोलने की मांग
भौगोलिक परिस्थितियों एवं कृषि क्षेत्र के कारण नवीन विधालयो की आवश्यकता – सुशील सेरडिया
श्रीडूंगरगढ़ 16 दिसम्बर 2024, राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने ब्लॉक अध्यक्ष मास्टर हंसराज गोदारा के नेतृत्व में विधायक ताराचन्द सारस्वत से मिलकर श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक के मर्ज किए गए विधालयो को पुनः खोलने का ज्ञापन दिया । इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुशील सेरडिया ने अवगत कराया कि इस क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियों एवं कृषि क्षेत्र होने के कारण बच्चों को दूर दराज से विद्यालय आना पड़ता है । जिसमें बच्चों एवं अभिभावकों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है । ऐसी स्थितियों को देखते हुए मर्ज विधालयो को पुनः खोलने एवं आवश्यक स्थानों पर नवीन विद्यालय खोलने का सुझाव दिया । जिससे बच्चों एवं आमजन को सुविधा हो । सभाध्यक्ष ओमनाथ सिद्ध ने बताया कि राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय गुसाईंसर बड़ा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुसाईंसर बड़ा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय हनुमान धोरा गुसाईंसर बड़ा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय ऊपनी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय आडसर, राजकीय बालिका प्राथमिक विद्यालय लिखमादेसर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कितासर भटियान, राजकीय बालिका प्राथमिक विद्यालय पूनरासर, राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय आडसर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय गणेशाराम की ढाणी राजेडु, राजकीय प्राथमिक विद्यालय हरिजन मोहल्ला देराजसर, राजकीय बालिका प्राथमिक विद्यालय मोमासर बास श्रीडूंगरगढ़, राजकीय प्राथमिक विद्यालय उदरासर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेनिसर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बिग्गाबास रामसरा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय माणकरासर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बिंझासर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिध्दों का मोहल्ला पूनरासर को अन्य विद्यालयों में मर्ज किया गया था । इन विद्यालयों को शीघ्रता शीघ्र खोलने की मांग रखी । जिस पर विधायक ने मर्ज विधालयो को शीघ्र खुलवाने का आश्वासन दिया । प्रतिनिधि मंडल में नरेन्द्र गोदारा, ओमप्रकाश बाना, राजेश शर्मा, किशन गुर्जर आदि सम्मिलित रहे ।