♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

पर्यावरण एवं महिला की मानव सभ्यता में महत्वपूर्ण भूमिका – एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य

 

छात्रावास परिसर में हुआ मेगा वृक्षारोपण कार्यक्रम

श्रीडूंगरगढ़ 6 जुलाई 2024, पर्यावरण संरक्षण एवं महिला सशक्तिकरण को लेकर महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास श्रीडूंगरगढ़ में शुक्रवार को मेगा वृक्षारोपण का कार्यक्रम युवा महिला प्रदेश अध्यक्ष नीरू चौधरी ( निरमा) के जन्मदिन के अवसर पर रखा गया । इस अवसर पर छात्रावास मैनेजमेंट कमेठी के अध्यक्ष एडवोकेट श्याम सुंदर आर्य ने कहा कि मानव सभ्यता को सुरक्षित रखने के लिए पर्यावरण का संरक्षण आवश्यक है एवं जन्मदाता, पत्नी, बहिन, बेटी के रुप में व्यक्ति के जीवन में महिला की महत्वपूर्ण भूमिका है । इसलिए दोनों का संरक्षण आवश्यक है । युवा महिला प्रदेश अध्यक्ष नीरु चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि आज मेरे लिए एवं महिलाओं के लिए यह गर्व का पल है कि समाज की संस्था द्वारा महिला सशक्तिकरण को लेकर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते है ।

हम महिलाओं की भी सामाजिक सरोकार के कार्यो में सक्रिय भागीदारी होगी । सुशील सेरडिया ने बताया कि आज मेगा वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत सैंकड़ो पेड़ लगाकर महिलाओं एवं युवाओं ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपना संकल्प दोहराया है । हमारी टीम पिछले 4 वर्षों से इस छात्रावास परिसर को आदर्श हरित स्थल विकसित करने हेतु प्रयासरत है ।

वृक्षारोपण कार्यक्रम में जाट विकास परिषद के अध्यक्ष कानाराम तरड़, हँसराज गोदारा, हेमा चौधरी, मोहनी चौधरी, मोनू चौधरी, वर्षा चौधरी,, रामचन्द्र गीला, हनुमान महिया, भंवरलाल जाखड़, देवाराम मोटसरा, रामकिशन गावड़िया, श्याम सारण, हरिराम पूनियां सहित छात्रावास में अध्ययनरत युवाओं ने पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया ।

छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भाम्भू ने भागीदारी करने वाले सभी लोगो का आभार प्रकट किया ।


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000