जीरो जीव रो बेरी रे : जीरा बना मसालों का राजा, पहुंचा 800 रु किलो तक
जीरे को हल्का मत समझिए! मसालों का राजा बन गया है। उसके भाव सच में आसमान छू रहे हैं, एक महीने में जीरे के भावों में ऐसा तड़का लगा कि प्रतिकिलो जीरा सीधे दोगुना होकर 800 रुपए किलो बिक रहा है।
लोग वैसे ही महंगाई की मार से बेहाल थे, अब मसाला और किराना उत्पादों के भाव भी आसमान की तरफ बढ़ने लगे हैं…
जिले के लोग इन दिनों महंगाई की मार झेल रहे हैं। सब्जियों के दाम जहां आसमान छू रहे हैं तो वहीं किराना सामान के दामों में भी एक बार फिर इजाफा देखने को मिल रहा है। पिछले एक महीने में 400 रुपए किलो बिकने वाला जीरा इस समय 800 रुपए किलो पर पहुंच गया है। व्यापारियों का कहना है कि मसालों के दामों में इजाफे का मुख्य कारण बिपरजॉय तूफान के कारण फसलों का खराब होना माना जा रहा है। इधर तेल के दामों में 10-15 रुपए प्रतिलीटर का इजाफा देखने को मिल रहा है।
तेल के दामों में भी बढ़ोत्तरी
वहीं खरीफ सीजन में बोवनी के चलते सोयाबीन की मांग अधिक बढ़ जाती है। ऐसे में स्टॉक घटने से तेलों के दामों में इजाफा देखने को मिल रहा है। किराना व्यापारी मिंटू साहू खजुरिया ने बताया कि 15 दिन पहले तक मूंगफली दाना 100 रुपए किलो बिक रहा था, लेकिन खरीफ सीजन की बोवनी को लेकर एकाएक मूंगफली दाने का भाव बढ़कर 150-160 रुपए तक चल रहा है। इधर जीरा के भाव में ऐसी आग लगी की महीने भर में 400 से सीधे 800 रुपए प्रति बिक रहा है। अन्य मसालों में भी यही हाल हैं।
जीरे के अलावा इनके दाम भी बढ़े
किराना व्यापारी के अनुसार अचार चिरौंजी जो 900 से 1000 रुपए किलो बिक रही थी। उसके दाम अब 1100-1200 रुपए किलोग्राम हो गए हैं। अजवाइन के दाम 200 रुपए किग्रा से बढ़कर 250 रुपए, सौंफ बड़ी 180 रुपए किग्रा से बढ़कर 360-380 रुपए किलो पहुंच गई है। चावल के दामों में भी 5-7 रुपए की तेजी देखने को इस समय मिल रही है। जिसके चलते पोहा के दाम भी 50 रुपए किग्रा से बढ़कर 55 रुपए किग्रा पहुंच गए हैं। वहीं शक्कर के दामों में भी प्रतिकिग्रा पर 2 रुपए की बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। 40 रुपए किग्रा बिकने वाली शक्कर अब व्यापारियों के लिए ही थोक में 41 रुपए प्रति किग्रा के हिसाब से मिल रही है। ऐसे में फुटकर में शक्कर 42 रुपए किग्रा बिक रही है।