रोजगार के लिए भर्ती परीक्षाओं की तैयारी शुरू करें, संभावित कार्यक्रम जारी
कोरोना संकट के चलते प्रभावित हुए कामकाज अब फिर से पटरी पर लौटने लगे हैं। ऐसे में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने आगामी भर्ती परीक्षाओं का संभावित कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके मुताबिक आगामी साल 28 फरवरी को पटवार सीधी भर्ती परीक्षा, 2019 आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही बोर्ड ने 13 अन्य परीक्षाओं का कार्यक्रम भी जारी कर दिया है, जिससे की प्रदेशभर के लाखों बेरोजगारों को सरकारी नौकरी मिलने का मौका मिलेगा। इन परीक्षाओं के बारे में छात्र लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।
एग्जाम का पूरा शेड्यूल
पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड-3 सीधी भर्ती परीक्षा, 2018 की परीक्षा 19 सितंबर, 2020 को होगी। फार्मासिस्ट ग्रेड तृतीय की परीक्षा 4 अक्टूबर, अन्वेषक की परीक्षा 10 अक्टूबर, कनिष्ठ अनुदेशक की भर्ती परीक्षा 11 अक्टूबर, विभिन्न विभाग में कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा 5, 6, 26 व 27 दिसंबर, 9,10,16 और 17 जनवरी को होगी। वहीं स्टेनोग्राफर संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा-2018 की परीक्षा 21 मार्च को होगी।