बीकानेर में कोरोना पॉजिटिव पप्पू को ऐसे ढूंढ निकाला सीएमएचओ ने
कोरोना पॉजिटिव पप्पू को इस तरह ढूंढ निकाला
दरअसल मामला यूं है कि पीबीएम में एक युवक ने कोविड-19 की जांच करवाई, यहां पर युवक ने अपना पप्पू नाम बताया और रामदेव कॉलोनी भीनासर का वांशिदा बताया । हैरान करने वाली बात यह रही कि पीबीएम प्रशासन ने इस पप्पू की किसी भी प्रकार से इस युवक के दस्तावेज की पहचान नहीं की। पहचान नहीं करने की वजह से इसका नतीजा यह रहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम को यह पप्पू कहीं नहीं मिला।
इसके बाद में सीएमएचओ डॉ. मीणा ने कमान संभालते हुए इस युवक के दिए नंबर को ट्रेस करवाकर हिस्ट्र्री खंगाली तो मुंबई लोकेशन निकली। सीएमएचओ ने दिए नंबरों को कॉल किया तो कोरोना पॉजिटिव की पत्नी से बातचीत हुई। सीएमएचओ ने पप्पू के बारे में जानकारी ली और पप्पू की कोरोना नेगेटिव बताते हुए उसे विश्वास में लिया और पप्पू के फिलहाल निवास स्थल के बारे में पूरी अपडेट जानकारी ली। ऐसे में पॉजिटिव की पत्नी ने पप्पू के सेठ के नंबर दिए। इसके बाद सीएमएचओ ने पॉजिटिव युवक के सेठ से बातचीत की तो पता चला कि पप्पू जो लक्ष्मी होटल में रूका हुआ है। बातचीत के बाद सीएमएचओ की टीम लक्ष्मी होटल पहुंचकर कोरोना पॉजिटिव पप्पू को ढूंढ निकाला। सीएमएचओ की एक्टिवनेस से शहरवासियों को काफी राहत मिली।