कोरोना अपडेट, राजस्थान पिछले 24 घण्टे में 9 मौत, 395 नए संक्रमित मिले
जयपुर 23 जून 2020
प्रदेश में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 9 मौत हो गई और रिकॉर्ड 395 नए पॉजिटिव केस मिले है। मरने वालेां जोधपुर में 3, भीलवाड़ा में 2 और गंगानगर,जयपुर,कोटा,सीकर में 1-1 मरीज की हुई मौत हुई है। आज सर्वाधिक पॉजीटिव जयपुर में 107 मिले है। प्रदेश में अब तक कुल संक्रमित की संख्या 15627 हो गई है। कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 365 पहुंच गया है।