♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

श्री डूंगरगढ़ : दीपावली पर भी जरूरतमंद की सेवा में लगे रहे ये सेवादार

दीपावली की रात जब सारा शहर दीपावली मना रहा था, तब कस्बे की आपणों गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति से जुड़े सेवादार श्रीडूंगरगढ़ सरकारी अस्पताल में मुस्तैद थे।
इन युवकों ने रात 3 बजे तक सरकारी अस्पताल में पटाखों से जलने वाले मरीजों के प्राथमिक उपचार के दौरान अस्पताल के कार्मिकों का सहयोग किया ।

समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार डागा ने बताया कि दीपावली को देखते हुए सेवा समिति ने अनहोनी घटनाओं पर तुरन्त काबू के लिए एम्बुलेंस ओर आगजनी से निपटने के लिए समिति के फायर फाइटर वाहन व पानी टैंकर की व्यवस्था की। समिति के प्रवक्ता मदन सोनी ने बताया कि कस्बे में तीन जगह संजय आइस फैक्ट्री के सामने बाड़े में, संस्कार स्कूल के सामने बाडे मे व रेलवे स्टेशन के पास कच्ची बस्ती के छानो मे आगजनी की घटना हई जिसको समिति के फायर फाइटर वाहन से सेवादारों ने बुझाया।

समिति की टीम हर तरह के आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए दीपावली की शाम 8 बजे अस्पताल पहुंच गई थी ये सेवा वर्षो से अनवरत जारी है। शूरवीर दया सागर मोदी ने बताया कि आपणो गांव श्री डूंगरगढ़ सेवा समिति वर्षों से गो सेवा जल सेवा दुर्घटना पीड़ित की सेवा पशु पक्षियों के अलावा परहित निस्वार्थ भाव से सेवा करतीं आ रही है। सेवा कार्य में समिति के सभी सदस्यों का पूरा सहयोग रहता है।


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000
preload imagepreload image
13:24