बीकानेर में आज सात कोरोना पॉजिटिव मिले, आंकड़ा 197 पर पहुंचा
जिले में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिसके कारण लगातार पॉजीटिव व मरने वालों की संख्या बढ़ रही है। आज जिले में सात पॉजीटिव रिपोर्ट हुए है। सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा से मिली जानकारी के अनुसार आज मिलने सात पॉजीटिव में एक युवती व एक महिला शामिल है। उन्होंने बताया कि 52 वर्षीय पॉजीटिव व्यक्ति, 54 वर्षीय पॉजीटिव महिला व 16 वर्षीय युवती जो कि मोहल्ला चूनगरान से है। इसके अलावा 40 वर्षीय पॉजीटिव जो कि कमला कॉलोनी से है। 22 वर्षीय युवक रामपुरिया कॉलेज क्षेत्र से, 30 वर्षीय युवक भगत सिंह कॉलोनी से व 62 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति जो कि नत्थूसर गेट के बाहर का निवासी है। जिले में अब पॉजीटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 197 हो गया है, जिनमें 13 मरीजों की मौत हो चुकी है।