
मोमासर : बेडमिंटन प्रतियोगिता की तैयारियां जोरों पर, 300 से ज्यादा खिलाड़ी लेंगे भाग
स्वर्गीय श्रीमती रतनी देवी मेमोरियल बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ दिनांक 17 अक्टूबर 2022 को सुबह 9:00 बजे गिरधारी लाल महीया विधायक श्री डूंगरगढ़, श्रीमती सावित्री देवी गोदारा प्रधान पंचायत समिति श्री डूंगरगढ़, श्रीमती सरिता देवी संचेती सरपंच ग्राम पंचायत मोमासर के कर कमलों से होने जा रहा है मुख्य अतिथि के रुप में किसनाराम नाई पूर्व विधायक श्री डूंगरगढ़, डॉक्टर विवेक माचरा जनप्रतिनिधि श्री डूंगरगढ़ जेठाराम भामू पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत मोमासर श्री भोमिया जी दादा सेवा समिति सदस्य मोमासर वार्ड पंच ग्राम पंचायत मोमासर की उपस्थिति में होगा
इस प्रतियोगिता में कुल 5 तरह के आयोजन रखे गए हैं मिनिमम एंट्री 16 रखी गई है जबकि मैक्सिमम एंट्री 128 रखी गई है डबल में सभी प्रतियोगिता में विजेता राशि 11000-11000 जबकि सिंगल प्रतियोगिता में विजेता राशि 7100-7100 रुपए रखी गई है आयोजन कर्ता सदस्य निर्मल पटावरी ने बताया अब तक का जिले का सबसे बड़ा टूर्नामेंट होने जा रहा है जिसमें लगभग 300 से ज्यादा खिलाड़ी भाग लेंगे आसपास के सभी जिलों से टीमें भाग लेने पहुंच रही है उद्घाटन मैच सुबह 10:00 बजे खेला जाएगा अंडर-19 टूर्नामेंट में 2003 या उसके बाद में जन्म लेने वाले सदस्यों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है बीकानेर जिले का सबसे बड़ा टूर्नामेंट जो मोमासर गांव की धरती पर होने जा रहा है जो भी खिलाड़ी इस में भाग लेना चाहते हैं वह जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 16 अक्टूबर 2022 रखी गई है उसके बाद में किसी भी तरह से रजिस्ट्रेशन नहीं लिया जाएगा प्रतियोगिता में मिडिया पार्टनर खबर ही खबर न्यूज पोर्टल है।