♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

आसमान में 13 सितम्बर की रात्रि को दिखा रहस्यमयी सा नजारा.. सितारों की लाइन के पीछे क्या राज…?, आइए जानें

आसमान में 13 सितम्बर की रात्रि को दिखा रहस्यमयी सा नजारा.. सितारों की लाइन के पीछे क्या राज…?

असल में ये दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति, टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) के स्टारलिंक इंटरनेट सैटेलाइट (Starlink Internet Satellite) हैं। यह भारत के कई शहरों में कभी न कभी दिख जाती है.

एलन मस्क इन सैटेलाइट्स को लगभग हर दूसरे महीने अपने फॉल्कन-9 (Falcon-9) रॉकेट से अंतरिक्ष में छोड़ते हैं। इस रॉकेट में दो स्टेज होते हैं, पहला स्टेज आमतौर पर लॉन्चिंग के 9 महीने बाद धरती पर वापस लौट आता है. जबकि दूसरा स्टेज स्टारलिंक सैटेलाइट्स को धरती की निचली कक्षा में स्थापित करता है। दूसरा स्टेज कुछ समय बाद धरती पर वापस क्रैश लैंडिंग करता है।


असल में Starlink Internet Satellite एक दूसरे से थोड़ी दूरी पर धरती के ऊपर चक्कर लगाते हैं।
एलन मस्क अपने स्टारलिंक इंटरनेट सैटेलाइट (Starlink Internet Satellite) की बदौलत पूरी दुनिया के अंतरिक्ष से बेहतरीन और तेज इंटरनेट की सुविधा देना चाहते हैं. इस सैटेलाइट सर्विस का फायदा अभी 40 देश उठा रहे हैं। भारत में सरकार ने अभी तक उक्त सेवा के लिए परमिशन नहीं दी है।

स्पेसएक्स कंपनी ने मार्च 2022 में इस बात की घोषणा की थी कि स्टारलिंक के 2.50 लाख सब्सक्राइबर्स तथा मई तक बढ़कर 4 लाख हो गए थे। एशिया में इस सर्विस का फायदा उठाने वाला पहला देश फिलिपींस है। फिलहाल स्टारलिंक इंटरनेट सैटेलाइट (Starlink Internet Satellite) धरती इतनी ऊंचाई पर होते हैं कि सूरज की रोशनी धरती के दूसरी तरफ से इनपर पड़ती है, उसकी वजह से रात में चमकते हुए दिखते हैं। ऐसा लगता है कि कई बल्बों को एक कतार में जोड़कर आसमान में उड़ाया जा रहा हो।

इस साल 3 फरवरी स्पेसएक्स ने 49 स्टारलिंक इंटरनेट सैटेलाइट (Starlink Internet Satellite) लॉन्च किए थे, लेकिन कुछ ही घंटों के बाद और सौर तूफान ने 40 सैटेलाइट्स को बेकार कर दिया था। उसके बाद कंपनी ने घोषणा भी की थी कि उसके 40 सैटेलाइट्स धरती के वायुमंडल में आकर खाक हो गए। उसके बाद एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने कई बार स्टारलिंक इंटरनेट सैटेलाइट्स की लॉन्चिंग की है व हाल ही में दो बार इन सैटेलाइट्स की लॉन्चिंग की गई है।


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000
preload imagepreload image
22:58