
10 दिनों से संघर्ष का धरना जारी, अगर अब भी नहीं सुना तो होगी अगली रणनीति
आज लखासर मे संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा 10 वें दिन भी धरना जारी रहा ।प्रशासन को हमने दो दिन का टाइम दिया था । कल तक प्रशासन के जवाब का इंतजार कर रहे है । उसके बाद कल अगले कदम का फैसला होगा और संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा निर्णय लिया जायेगा । आज धरने मे गोवर्धन खिलैरी,धन्नेसिंह तंवर,लक्ष्मण सिंह तंवर,महेंद्र सिंह तंवर ,बंजरग सिंह तंवर ,समुद्र सिंह,पाबुदान भाटी,मघाराम, मोहनराम खिलैरी,आशाराम ,कूशलाराम लखासर ,मघाराम गोदारा, भंवरलाल शर्मा ,मूलचंद शर्मा,कूनणाराम शर्मा, मांगीलाल शर्मा, शेराराम,दूलाराम,जेठाराम मेघवाल, शिवरतन संमदसर से। सरवन कूमार ,रमणनाथ व राजू सिंह भोजास से। डूंगरराम,दानाराम,मणकरारसे। नानुजी नेण ,पूरणारामजी नेण,मदनलाल,राजुराम,देवकिशन, सांवतराम,तोलाराम, बजरंग, खिंयाराम भूकर बिंझासर से ।।
आज तोलाराम जाखड़ भी धरना स्थान पर पहुंचे । डूंगर महाविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष मांगीलाल गोदारा ने कहा कि समिति की बैठक में प्रशासन पर दबाव बनाने का मसौदा तैयार किया गया है साथ ही धरना अपनी मांगों की पूर्ति होने तक जारी रहेगा।