♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

कौशलमल लोढ़ा बने तेयुप राजाराजेश्वरी नगर के अध्यक्ष

तेरापंथ युवक राजाराजेश्वरी नगर की पंचम वार्षिक साधारण सभा दिनांक 12 जून 2022 वार रविवार को तेरापंथ भवन राजाराजेश्वरी नगर में संपन्न हुई ! बैठक की शुरुआत सामूहिक नवकार मंत्र के द्वारा की गयी विजय गीत का संगान तुलसी संगीत सुधा के सदस्यों ने किया श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन अभातेयूप कार्यसमिति सदस्य श्री दिनेश मरोठी ने किया तत्पश्चात तेयुप अध्यक्ष श्री सुशील भंसाली ने सभी का स्वागत किया

मंत्री विकाश छाजेड़ ने वर्षभर में कृत कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा कोषाध्यक्ष श्री देवेन्द्र नाहटा ने आय व्यय की जानकारी दी जिसे सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित किया ! वर्ष 2022 -23 के अंकेक्षक हेतु श्री गणपतलाल कोठारी के नाम का चयन हुआ | वर्ष 2022 – 2023 के अध्यक्ष पद के लिए श्री कौशलमल लोढ़ा का नामांकन पत्र प्राप्त हुआ जिस पर चुनाव अधिकारी श्री कमलसिंह दुगड़ ने सर्वसहमति से अध्यक्ष पद पर लोढ़ा के नाम की घोषणा की ! निवर्तमान अध्यक्ष भंसाली ने नव मनोनीत अध्यक्ष लोढ़ा को बीते वर्ष के दस्तावेज सुपुर्द किये !

कौशलमल लोढ़ा ने अपने वक्तव्य में सेवा, संस्कार, संगठन पर जोर देते हुए आने वाले सत्र में सबको मिलकर कार्य करने हेतु आह्वान किया ! बैठक में तेयुप के परामर्शक श्री गणपतलाल कोठारी, श्री राजेश भंसाली, श्री राजेश छाजेड़, श्री विकास दुगड़, अभातेयुप सदस्य श्री दिनेश मरोठी, तेरापंथ सभा / ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री मनोज डागा, महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती लता बाफना उपस्थित थे ! यह जानकारी मीडिया प्रभारी देवेन्द्र नाहटा ने दी | सभी ने नवमनोनीत अध्यक्ष को शुभकामनाएं दी एवं अपने अपने विचार रखे !


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000
preload imagepreload image
10:08