
बुधवार को मोमासार सहित इन गाँवो में होंगी बिजली कटौती
बुधवार को मोमासार और कितासर 132 केवी जीएसएस के रख रखाव हेतु विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी. JEN महेश कड़ेला ने बताया की दिनांक 30/3/2022 सुबह 7 बजे से 11 बजे तक मोमासर 132 kv जी. एस. एस. के रख रखाव हेतु इससे चलने वाले गांव व कृषि फीडरों की विधुत आपूर्ति बंद रहेगी जिसमे निम्न गांव सतासर, धीरदेसर पुरोहितान, सुरजनसर, उदासर चारणनान, लिखमादेसर, मोमासर, कुंतासर, आडसर, लालासर, उदरासर, जालबसर, बीरमसर, लाखनसर, लाधडीया,भादासर की विधुत आपूर्ति बंद रहेगी।
इसी प्रकार बुधवार को ही दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक कितासर 132 kv जी. एस. एस. के रख रखाव हेतु इससे चलने वाले गांव व कृषि फीडरों की विधुत आपूर्ति बंद रहेगी जिसमे निम्न गांव की रामसरा, अमृतवासी, कितासर, धीरदेसर चोटियांन, शितलनगर व बिग्गा रोही की विधुत आपूर्ति बंद रहेगी।