
गांवों में हुई बरसात मौसम खुशनुमा, किसान खुश
बीकानेर 30.05.20
बीकानेर जिले के ग्रामीण इलाकों में शनिवार को कहीं कम तो कही ज्यादा बरसात हुई। ग्रामीण इलाकों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीकानेर जिले में नापासर, गजनेर के भोलासर, दियातरा, मोमासर, बिग्गा, सत्तासर, वही चूरू जिले में भादासर, बंधनाऊ, सरदारशहर सहित कई जगह बरसात हुई कुछ गांवों में धूल भरी आंधी के भी समय समाचार है। बरसात होने से जहाँ गर्मी से राहत मिली है और मौसम खुशनुमा हुआ है, वही किसानों के चेहरों पर भी रौनक देखी जा सकती है।
[yotuwp type=”videos” id=”oKFy1BsoEyc” ]