
बीकानेर में कोरोना की सुनामी, पहली लिस्ट में 500 के करीब पॉजिटिव, देखें पूरे जिले की लिस्ट
बीकानेर में कोरोना का लगातार आंतक बढ़ रहा है। कोरोना अब सुनामी का रूप ले चुका है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीएल मीणा से मिली जानकारी अनुसार बीकानेर में गुरुवार सुबह की पहली रिपोर्ट में 491 कोरोना पाॅजिटिव मिलें हैं।
लगातार कोरोना के आंकड़ें बीकानेर में डरा रहे है। कल दिनभर में मिले 493 के बाद आज सुबह की रिपोट में भी कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ है। आज सुबह जारी की गयी रिपोर्ट में 491 पॉजीटिव मिले है।