
बीकानेर : कोरोना ने आज पहली सूची में लगाया शतक, इन क्षेत्रों में मिले संक्रमित
बीकानेर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। मंगलवार सुबह की सूची में 118 संक्रमित मरीजों अभी इन क्षेत्रों से आए हैं
बेनिसर बारी, बारह गुवाड़, नोखा, सर्वोदय बस्ती रेलवे कॉलोनी लालगढ़ मुक्ता प्रसाद नगर बंगला नगर जनता प्याउ ईदगाह बारी चोपड़ा स्कूल गंगा शहर महावीर चौक चौधरी कॉलोनी बड़ी नाल गोगा गेट पुरानी लाइन गंगा शहर इंदिरा चौक कुमारो का मोहल्ला गोपेश्वर बस्ती किसमीदेसर सिद्धि नगर नोखा रोड बिना सर रामपुरा बागड़ी मोला साली की होली मोहता चौक तेलीवाड़ा शीतला गेट हमालो की मस्जिद लक्ष्मीनाथ मंदिर के पास मुरलीधर व्यास कॉलोनी अंबेडकर कॉलोनी तिलक नगर आरके पुरम जैन एंड व्यास कॉलोनी वैष्णव बिहार वृंदावन बीएसएनल कॉलोनी झज्जू कोलायत आदि क्षेत्रों से है।