राजस्थान : दो दिन बाद फिर आयेगी कड़ाके की सर्दी, हल्की बारिश भी हो सकती है
राजस्थान में पिछले दिनों हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बाद अब प्रदेशवासियों को कुछ राहत का एहसास हो रहा है. पिछले 3 दिनों में रात के तापमान करीब 6 से 7 डिग्री तक बढ़ोतरी देखी गई है जिसके बाद शीतलहर के कहर से भी लोगों को राहत मिली है. वहीं बीते 24 घंटों की बात करें दिन का औसत तापमान करीब 26 से 27 डिग्री दर्ज किया गया वहीं रात में अधिकांश जिलों का तापमान 10 डिग्री के आसपास रहा.
राज्य के ऊपर एक नया पश्चिमी विक्षोभ 26 दिसंबर से सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से दिनांक 26-27-28 दिसंबर के दौरान राज्य के #बीकानेर, #जयपुर #अजमेर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की #बारिश होने की प्रबल संभावना है। pic.twitter.com/M9lzNN2xcM
— Mausam Kendra Jaipur (@IMDJaipur) December 23, 2021
प्रदेशवासियों को धूजणी से मिली राहत
राजस्थान में पिछली रात अधिकांश जिलों में तापमान में बढ़ोतरी देखी गई. सूबे में करीब एक दर्जन जिलों में रात के तापमान में 2 डिग्री की बढ़ोतरी देखी गई. वहीं बीती रात जालौर में 17.9 डिग्री के साथ सबसे गर्म रात दर्ज की गई. इसके अलावा राजधानी जयपुर में बीती रात का तापमान 11 डिग्री दर्ज किया गया. हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटों तक राज्य में इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है.
इसके अलावा जयपुर मौसम विभाग ने राज्य में अगले 48 घंटों तक मौसम में कुछ खास परिवर्तन नहीं होने का अनुमान जताते हुए मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिम भारत में 26 दिसंबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ बनने जा रहा है जिसका असर 26, 27 और 28 दिसंबर को देखने को मिलेगा.
सर्दियों में हाथ रूखे हो जाते है तो ऐसे करें इनकी देखभाल
इसके अलावा प्रदेश के उत्तरी और पूर्वी इलाकों के साथ आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना भी जताई गई है. मौसम केंद्र जयपुर ने बताया कि बीकानेर, अजमेर और जयपुर संभाग के जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है.
अगर जिलेवार तापमान की बात करें तो अजमेर में 13.2 डिग्री, भीलवाड़ा 9.8 डिग्री, अलवर 8.2 डिग्री, जयपुर 11 डिग्री, पिलानी 9.3 डिग्री, सीकर 12.5 डिग्री, कोटा 11.6 डिग्री, बूंदी 10.5 डिग्री, चित्तौड़गढ़ 9 डिग्री, डबोक 8.8 डिग्री, बाड़मेर 15.7 डिग्री, जैसलमेर 12.4 डिग्री, जोधपुर 16 डिग्री, बीकानेर 10.2 डिग्री, चूरू 9 डिग्री, श्रीगंगानगर 9.2 डिग्री, नागौर 16.1 डिग्री, टोंक में 13.3 डिग्री, चित्तौड़गढ़ 8.7 डिग्री, डूंगरपुर 13.1 डिग्री, हनुमानगढ़ 9.1 डिग्री, जालौर 17.9 डिग्री, सिरोही 15.8 डिग्री, सवाई माधोपुर 9.1 डिग्री, अलवर 7.8 डिग्री, फतेहपुर 9.4 डिग्री, करौली 6.1 डिग्री दर्ज किया गया.