राजस्थान में आज से शीतलहर का दौर शुरू, हिमालय से आने वाली सर्द हवाओं का होगा असर
इस बीच राजस्थान (Rajasthan)के अधिकांश हिस्सों में सर्दी का दौर जारी है, जहां बीते चौबीस घंटे में हनुमानगढ़ के संगरिया में न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य के नागौर में न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस, चुरू में 4.6 डिग्री, गंगानगर में 4.9 डिग्री, फतेहपुर में 5.2 डिग्री, बीकानेर में 6 डिग्री, जैसलमेर (Jaisalmer) में 6.4 डिग्री व पिलानी में 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग ने शुक्रवार (Friday) से राजस्थान (Rajasthan)के कई इलाकों में शीतलहर चलने का अनुमान व्यक्त किया है. उत्तरी सर्द हवाओं से तापमान में गिरावट आने का अनुमान है.
वहीं राजधानी जयपुर (jaipur)में मंगलवार (Tuesday) रात न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. इस दौरान राजस्थान (Rajasthan)के अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान 20.6 से 25.7 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार कम तीव्रता के पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बीकानेर, जयपुर (jaipur)व भरतपुर (Bharatpur) संभाग के जिलों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. हालांकि, बारिश की संभावना काफी कम है. वहीं शुक्रवार (Friday) को एक बार पुनः हिमालय की तरफ से आने वाली ठंडी उत्तरी हवाओं का प्रभाव राज्य में शुरू होगा, इससे 17 से 20 दिसंबर के दौरान बीकानेर, जयपुर (jaipur)संभाग व आसपास के जिलों में शीतलहर चलने की प्रबल संभावना है.