REET लेवल 2 का संशोधित रिजल्ट जारी होगा, जानें क्या है इज़की वजह
पेपर लीक और नकल के बाद अब रीट-2021 रिजल्ट को लेकर भी विवादाें में है। प्रश्नों में गड़बड़ी के कारण अब लेवल-2 का संशोधित रिजल्ट जारी किया जाएगा। आंसर-की पर अभ्यर्थियों की आपत्तियों के निस्तारण के बाद माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रविवार को संशोधित आंसर-की जारी की। माना जा रहा है कि इससे 7 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के परिणाम पर असर पड़ेगा। संशोधित परिणाम अगले सप्ताह जारी हो सकता है।
लेवल-1 को लेकर पहले से विवाद, अब लेवल-2 की नियुक्तियों पर भी असर
लेवल-2 की फाइनल आंसर-की में विभिन्न विषयों के कुल 13 प्रश्नों पर आपत्ति मिली है। इनमें से 6 प्रश्नों पर अभ्यर्थियों को बोनस अंक तथा 7 प्रश्नों के बोर्ड ने दो उत्तरों को सही माना है। पूर्व में जारी आंसर-की में मात्र एक विषय में बोनस व एक-एक प्रश्न के दो उत्तरों को सही माना था। बता दें कि लेवल-1 में परीक्षा दे चुके बीएड अभ्यर्थियों को हाईकोर्ट लेवल-1 के लिए अपात्र घोषित कर चुका है। अब लेवल-2 में भी विवाद हो गया है।
- लेंग्वेज वन सेक्शन सेकंड हिंदी में प्रश्न संख्या 33, 58, 43, 48 में ‘बी’ व ‘सी’ उत्तर सही।
- प्रश्न 54, 49, 34, 39 में बोनस मिलेगा।
- अंग्रेजी में 31, 56, 41, 51, तथा 35, 60, 45, 55 में दो प्रश्नों में बोनस तथा प्रश्न 47, 32, 52 व 37 में ‘ए’ और ‘डी’ दो उत्तर सही।
- संस्कृत में 57, 39, 45, 33 में बोनस।
- पंजाबी में 39, 59, 49 व 44 में बोनस।
लेंग्वेज सेकंड सेक्शन थर्ड अंग्रेजी में 68, 89, 87 व 80 तथा 79, 63, 77, 86 में बोनस। प्रश्न 74, 81, 72, 65 में ‘बी’ एंड ‘सी’ को 75, 82, 73, 66 में ‘सी’ एंड ‘डी’ व प्रश्न 85, 71, 62, 69 में ‘बी’ एंड ‘सी’ सही माने। सेक्शन 4 बी में सोशल स्टडीज में 134, 144, 109, 104 तथा 137, 92, 132, 147 में ‘ए’ एंड ‘बी’ दोनों उत्तरों को सही माना है।
इन्हें राहत : लेवल-1, लेवल-2 के 600 अभ्यर्थियों का रिजल्ट संशोधित नहीं होगा
बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि 26 सितंबर, 2021 को लेवल-1 व 16 अक्टूबर, 2021 को अलवर में आयोजित लेवल-2 की उत्तर तालिका में कोई संशोधन नहीं हुआ। इन दोनों के परिणाम यथावत रहेंगे। बोर्ड सचिव अरविंद सेंगवा ने बताया कि अभ्यर्थियों से आपत्तियां मांगी गई थीं। बोर्ड ने संशोधित तालिका जारी की है। इसके अनुसार परिणाम जारी करेंगे।