श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की इस ग्राम पंचायत ने किया डेंगू से बचाव का ये उपाय
क्षेत्र में बढ़ते डेंगू प्रकोप को काबू करने और गांव में इसका फैलाव ना हो इस हेतु मोमासर ग्राम पंचायत द्वारा गांव फॉगिंग करने के लिए फॉगिंग मशीन मंगवाई गयी है।
मोमासर उपसरपंच जुगराज संचेती ने बताया कि बीकानेर जिले की प्रथम ग्राम पंचायत मोमासर जिसने ये कदम उठाए डेंगू के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए उसे रोकने हेतु सरपंच महोदया की ओर से डेंगू के बढ़ते हुवे प्रकोप को देखते हुवे आज ग्राम पंचायत मोमासर द्वारा फोगिग मशीन को गांव में मच्छर का प्रकोप खत्म करने के लिए मंगवाई गई।
मोमासर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉक्टर सीताराम की देख रेख में इस मशीन का परीक्षण किया गया और फोगीग का कार्य शुरू करवाया गया ।
चिकित्सा विभाग और ग्राम पंचायत के साथ तालमेल कर डेंगू मलेरिया जैसे मच्छरों की रोकथाम के लिए फॉगिंग कार्य शुरू करवाया गया। इस अवसर पर डॉ सीताराम जी यादव ओर उनकी टीम , उप सरपंच जुगराज संचेती, नानूराम नाई , राजेश जोहिया , पवन सैनी विनीत शर्मा, मुकेश नाई आदि मौजूद थे
इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी और उपसरपंच ने ग्रामीणों से कहा कि अपने आस-पास पानी जमा होने से रोकें ताकि डेंगू का मच्छर पैदा न हो सके।