राजस्थान के पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा का निधन, भंवरी काण्ड में मुख्य आरोपी थे
कभी कांग्रेस के कद्दावर नेता और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के धुर विरोधी रहे महिपाल मदेरणा का रविवार सुबह जोधपुर में निधन हो गया। वे 69 साल के थे और कुछ समय से कैंसर से पीड़ित थे। प्रदेश में जल संसाधन मंत्री रहने के दौरान जोधपुर जिले की एक ANM भंवरी देवी के अपहरण व हत्या के मामले में उनको मंत्री पद से हटा दिया गया। इस मामले में वे करीब दस साल तक जेल में रहे। हाल ही में उन्हें हाईकोर्ट से जमानत मिली थी।
जोधपुर के ग्रामीण क्षेत्र की राजनीति में महिपाल मदेरणा की बेहद मजबूत पकड़ रही। उनके परिवार में उनकी पत्नी जोधपुर की जिला प्रमुख लीला मदेरणा और दो बेटियां हैं। एक बेटी दिव्या ओसियां से विधायक है। महिपाल मदेरणा करीब 19 साल तक जोधपुर के जिला प्रमुख रहे। वे दो बार ओसियां से विधायक चुने गए।