*अजमेर-चंडीगढ-अजमेर गरीब रथ स्पेशल वाया रेवाड़ी,भिवानी, रोहतक रेलसेवा का संचालन 6 जुलाई से शुरू*
अजमेर-चंडीगढ-अजमेर गरीब रथ स्पेशल वाया रेवाड़ी,भिवानी, रोहतक रेलसेवा का संचालन 6 जुलाई से शुरू होगा। अनिल रैना
वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक, उ.प.रे.,बीकानेर के द्वारा जारी आदेश के अनुसार रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु अजमेर-चंडीगढ-अजमेर गरीब रथ स्पेशल व रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
बीकानेर मण्डल की इस गाड़ी ने यात्रियों की सुविधा के लिए लगाया एक अतिरिक्त कोच
गाडी संख्या 09683, अजमेर-चंडीगढ गरीब रथ स्पेशल रेलसेवा दिनांक 06.07.21 से आगामी आदेशों तक अजमेर से प्रत्येक मंगल, शुक्र व रविवार को 17.55 बजे रवाना होकर अगले दिन 06.35 बजे चंडीगढ पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09684, चंडीगढ-अजमेर गरीब रथ स्पेशल रेलसेवा दिनांक 07.07.21 से आगामी आदेषों तक चंडीगढ से प्रत्येक सोम, बुध व शनिवार को 19.45 बजे रवाना होकर अगले दिन 08.40 बजे अजमेर पहुंचेगी।
बीकानेर मंडल पर यह रेलसेवा भिवानी रात्रि 01.20 बजे आकर 01.25 बजे रवाना होगी।
श्रीगंगानगर-तिरूचिरापल्ली-श्रीगंगानगर हमसफर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन 05 जुलाई से
यह रेल सेवा रास्ते के किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर,गैटोर जगतपुरा,दौसा, अलवर,रेवाड़ी, भिवानी, रोहतक,गोहाना, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अम्बाला स्टेशनों पर ठहराव लेगी।