♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही एवं घटिया निर्माण कार्य को लेकर विधायक हर्ष यादव ने ग्रामीणो के साथ धरना देकर सौपा राज्यपाल के नाम ज्ञापन

विधायक हर्ष यादव ने कहा भाजपा सरकार में हो रहा जमकर भ्रष्टाचार

देवरी – देवरी विधानसभा क्षेत्र प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत स्वीकृत निर्माण निर्माणाधीन सड़कों के निर्माण कार्य में गुणवत्ता के अभाव व निर्माण कार्य में लापरवाही के कारण ग्रामीणों को आवागमन में बेहद सुविधाएं हो रही है सड़क निर्माण कार्य में निर्माण एजेंसी का जिम्मेदार अधिकारी द्वारा की जा रही लापरवाही भ्रष्टाचार एवं मनमर्जी के विरुद्ध में कांग्रेस विधायक हर्ष यादव द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन नेशनल हाईवे के पास ग्राम सगरा में दिया गया ।
इस अवसर पर विधायक हर्ष यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में अधिकारी ठेकेदार निरंकुश हो गए हैं घटिया एवं गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य होने एवं निर्माण कार्य समय पर पूरा ना होने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।
फेक्ट्री में रात में थी अकेली महिला, वारदात को दिया अंजाम
विधायक हर्ष यादव के नेतृत्व में क्षेत्र की जनता द्वारा राज्यपाल के नाम का ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अमन मिश्रा को सौंपा गया इस अवसर पर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के महाप्रबंधक एवं ए एम आर एस राजपूत उपस्थित रहे ज्ञापन में विभिन्न विषयों को लेकर विधायक हर्ष यादव ने आक्रोश व्यक्त किया ज्ञापन में लिखा गया कि देवरी विधानसभा क्षेत्र के देवरी एवं केसली विकासखंड में विगत 5 वर्षों से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत स्वीकृत नवीन सड़कों के निर्माण एवं विभाग द्वारा उसी अंतराल में पुराने सड़कों के मरम्मत कार्य में व्यापक भ्रष्टाचार कर ग्रामीण विकास के लिए प्राप्त करोड़ों रुपए की शासकीय राशि का दुरुपयोग किया गया है।
विभाग द्वारा स्वीकृत सड़कों की निविदा प्रक्रिया में राजनीतिक हस्तक्षेप विभागीय भ्रष्टाचार के कारण सड़क निर्माण कार्य ठेके या तो निर्धारित बीड के ठेकेदारों को नहीं दिया गया है वर्ष 2018 के पैकेज क्रमांक एमपी 33 डब्ल्यूबी 07 उक्त सड़क के निर्माण में निर्माण एजेंसी द्वारा की जा रही लापरवाही व गड़बड़ी के कारण पूरे सड़क कीचड़ बड़े गड्ढों में बदल गया है ।
काम की खबर – कल से बदल जाएंगे बैंकिंग, एलपीजी, टैक्स सहित ये कई नियम, पढ़े पूरा अपडेट
कार्य आदेश के 3 वर्ष बाद भी उक्त सड़क के निर्माण कार्य में विभाग के अधिकारी की कोई रुचि नहीं है जिसके कारण एक दर्जन ग्राम का आवागमन बाधित है रिछाई से पथरिया दोगे स्वीकृत सड़क के निर्माण कार्य के दौरान ग्राम रिछाई में निर्माण एजेंसी द्वारा बनाई गई सीसी सड़क के कारण पानी निकासी की पर्याप्त व्यवस्था ना होने से ग्रामीणों के रहवासी कच्चे मकानों में पानी भर रहा है इसी प्रकार लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित महाराजपुर से झमारा गौरझामर से केसली ताला सियरमऊ सीसी सड़क निर्माण कार्य के दौरान रहवासी क्षेत्र मे नाली निर्माण कार्य ना होने से ग्रामीणों के कच्चे घरों में पानी भर रहा है ज्ञापन के दौरान कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष विजय गुरु जनपद अध्यक्ष आंचल आठया सुधीर श्रीवास्तव राजकुमार बजाज आशीष गुरु अनवर खान गौरव पांडे सौरभ नामदेव साहिल यादव रोहित स्थापक रामगोपाल यादव बसंत सरवैया नीलेश चौबे करोड़ी यादव राजाराम यादव तुलसीराम यादव राकेश चौरसिया कृष्णकान्त ब्यारे नीरज कोष्टी गोलू यादव दीपक कुर्मी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
पिता पुत्री ने आत्महत्या कर एकसाथ दी जान, गाँव मे पसरा सन्नाटा
इनका कहना है –
ये 2018 का पैकेज था प्रधानमंत्री सड़क योजना का और निशचित रूप से विभाग के अधिकारियो की लापरवाही व संबधित ठेकेदार जिनके बारे मै पूरा क्षेत्र जानता हे कि न गुणवत्ता और समय का ध्यान नही दिया जाता है उनको हिदायत दी गई है कि समय सीमा मै दिसम्बर तक सभी पैकेज के रोड डामलीकृत किये जायेगे जिसका बादा जीएम चौकसे व एसडीएम द्वारा किया गया है यदि नही होगे तो पुनः ग्रामीणो के साथ धरना व भूख हड़ताल करूगा
हर्ष यादव बिधायक व पूर्व मंत्री देवरी
ग्रामीणो के क्षेत्रीय विधायक द्वारा प्रधामंत्री सड़ के न बनने के संबंध में ज्ञापन दिया गया है ये सबंधित अधिकारियो व कलेक्टर महोदय तक भेजा जायेगा व संवंधित विभाग के जीएम सर के लगातार संपर्क मे रहूगा कार्य शीघ्र पूरा किया जा सके
32 वर्षीय युवक हुआ लापता, गुमशुदा को ढूंढने में परिवार की मदद करें
अमन मिश्रा एसडीएम देवरी
वर्षा काल का समय अभी प्रारंभ हो गया है इसलिये अभी सडको को लोगो के निकलने लायक व्यवस्था करादी जायेगी व दिसम्बर तक डामलीकरण करा कर सड़क का कार्य पूर्ण करा दिया जायेगा
आरके चौकसे जीएम प्रधानमंत्री सड़क योजना सागर


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000
preload imagepreload image
23:02