श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में आज होगा बम्पर वेक्सिनेशन, जानें पूरे क्षेत्र में कहाँ कहाँ होगा टीकाकरण
श्रीडूंगरगढ़ तहसील में रविवार को बम्पर कोरोना टीकाकरण होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को श्रीडूंगरगढ़ CHC और श्रीडूंगरगढ़ UPHC में ऑनलाईन बुकिंग द्वारा 18+ का स्लॉट रात 9 बजे ओपन होगा। दोनो ही जगह कोविशिल्ड की डोज दी जाएगी।
इसके अलावा ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन द्वारा पहले आओ पहले पाओ में सत्तासर, लखासर, धोलिया, कुंतासर, बिग्गा बास रामसरा, धर्मास, जाखासर पुराना, सावंतसर, राजेडू, लिखमीसर उतरादा, लिखमीसर दिखनादा, गोपालसर, दुलसरना पंडरीकजी, भोजास, समंदसर, नारसिसर, मानकरासर, बिंझासर में 18+ का टीकाकरण किया जाएगा। सभी जगह कोविशिल्ड की डोज दी जाएगी
45+ के लिये श्रीडूंगरगढ़ CHC, मोमासर, धोलिया, बिग्गा बास रामसरा, बाढ़ेला और जाखासर में टीकाकरण किया जाएगा। इन सभी जगह कोविशिल्ड की डोज दी जाएगी।