♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

चंद रुपयों की खातिर युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो

*गांव के नौकरो ने ही कर दी हत्या*

साजा — साजा के समीप ग्राम माटरा मे दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। ग्राम के एक करोबारी खमहन वर्मा के पुत्र यामेश वर्मा 25 वर्ष की हत्या उन्ही के नौकरों द्वारा कर दिये जाने से पूरे क्षेत्र मे सनसनी फैल गयी है। गांव के ही युवकों ने धोखे से सुनसान जगह बुलाकर गला घोटकर हत्या को अंजाम दिया।
*पुरा मामला ये है*
मृतक यामेश वर्मा ने अपने करोबार में मुख्य आरोपी कुलेश्वर पटेल पिता नेतराम पटेल 20 वर्ष एवं चाँद उर्फ छत्रपाल वर्मा पिता जीवराखन वर्मा 20 वर्ष के मजदूरी का पैसा एक वर्ष से नही देने की बात पर तनातनी होते ही रहता था, पंद्रह दिन पूर्व मजदूरी नही मिलने की बात पर दोनो युवको के साथ मृतक यामेश वर्मा का हाथापाई भी हुआ था इसी बात की रंजिश पर ये दोनो आरोपी ने एक अन्य युवक जितेंद्र पटेल पिता वीर सिंह पटेल जो की कसहि (पाटन) का निवासी है को अपराध मे शामिल कर यामेश की हत्या की साजिश रची और मृतक को किसी बहाने से बारगांव बेरला के एक सुनसान जगह पर शासकीय स्कूल मे बुलाकर गला घोंटकर हत्या करके अपराध से बचने के लिए मृतक का शरीर को स्कूल के सप्टिक टंकी के गड्ढे मे फेक कर चल दिये।
*काल डिटेल से पकड़ मे आये अपराधी*
आरोपियों ने हत्या करने के बाद मृतक के मोबाइल पकड़ कर बारगांव और फिर धमधा फिर पाटन और लास्ट मे धमधा के शिवनाथ नदी पर घूमते रहे पुलिस ने साइबर सेल की मदद से मृतक के मोबाइल का लोकेशन ढूंढ निकाला जो की अंतिम में शिवनाथ नदी के पास एक्टिव रहा था। शक के आधार पर सभी नौकरो के काल डिटेल खंगालने पर दोनो आरोपी कुलेश्वर और छ्त्रपाल के मोबाइल लोकेशन भी उसी समय पर बारगांव, धमधा, पाटन , और लास्ट में शिवनाथ नदी के पास एक्टिव होना पाया गया, तत्काल ही पुलुस ने कार्यवही करते हुए पुलिस की टीम तैयार कर आरोपियों को पकड़ने निकल पड़े लेकिन पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने बहुत भागमभाग मचाया। पूरे रात भर के भागदौड़ के बीच पुलिस को सफलता हाथ लगी । आरोपी को उठाकर पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया साथ मे सहआरोपी जितेंद्र पटेल कसहि पाटन निवासी को अपराध मे शामिल होना स्वीकार किया।
[yotuwp type=”videos” id=”KBVwyWAMwoM” ]
*अपराध कायम हुआ*
पुलिस ने बताया की शव की बरामदगी कर थाना बेरला द्वारा मर्ग कायम कर पंचनामा एवं पोस्टमाटम की कार्यवाही किया गया तथा मृतक के पिता खम्हन वर्मा के रिपोर्ट पर थाना साजा ने तीनो अपराधी के खिलाफ अपराध क्रमांक – 278/21 धारा 364,302,120बी, 34 भा.द.वि. के तहत अपराध पंजिबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। आरोपियों के पास से मृतक का पल्सर मोटर सायकल, आधार कार्ड, की पुलिस ने कब्जे मे ले लिया है और तीनो आरोपियो को आज न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
*ये शामिल रहे*
साजा थाना प्रभारी – एच.पी. पांडेय, उप निरीक्षक- डी.एल.सोना, भानु पटेल, सी.एल.बंजारे, आरक्षक – इंदरमन निषाद, दीपक राजपूत, जयकिशन, कैलाश पाटिल, एमन बघेल, रामेश्वर पटेल, रमन चंद्राकर, बेमेतरा टीम से उपनिरीक्षक – अरविंद शर्मा , आरक्षक – रविंद्र तिवारी, साइबर सेल से – चेलक और विक्रम सिंह के प्रयास से अपराध का खुलासा हुआ और यही पुलिस टीम अपराधीयों को पकड़ने मे शामिल थे। जिले पुलिस कप्तान – दिव्यांग पटेल ,, सहायक पुलिस अधीक्षक – विमल बैस और एसडीओपी – ममता देवांगन ने खुद मोर्चा संभालते हुए अपने टीम को निर्देशित करते रहे, आरोपियों के पकड़े जाने पर पुलिस कप्तान ने पूरे टीम को बधाई दी।
 
नेमसिंह सेन बेमेतरा साजा से खबर ही खबर के लिए 8103765326


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000