मोमासर सहित इन केंद्रों पर होगा 18+ का टीकाकरण
शुक्रवार को श्रीडूंगरगढ़ UPHC, श्रीडूंगरगढ़ CHC, मोमासर CHC में 18+ का टीकाकरण होगा। इसके लिए ऑनलाइन स्लॉट 9 बजे खुलेगा।
इसके अलावा 18+ ऑन स्पॉट बुकिंग करके रिड़ी, सेरूणा, दुलचासर, पूनरासर, बिग्गा, उदरासर, उपनी, लखासर, सावंतसर और तोलियासर में भी टीकाकरण होगा। इन गोवो के युवाओं को ऑनलाइन स्लॉट का इंतज़ार नही करना पड़ेगा। इनका मौके पर रजिस्ट्रेशन कर टीकाकरण किया जाएगा।