मोमासर – लचर बीएसएनएल की सेवा से उपभोक्ता परेशान
मोमासर में बीएसएनएल की सेवा पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही है। जिससे इसके उपभोक्ताओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस बारे में कब जेटीओ राजीव सोनी से बात की तो उन्होंने बताया कि आडसर और मोमासर मार्ग पर किसी जगह लाइन कटी ही है जिसकी वजह से समस्या आ रही है। हालांकि अभी तक फाल्ट को ट्रेस नही किया गया है, लेकिन तीन फाल्ट ट्रेस करने का प्रयास कर रही है।
फाल्ट पकड़ में आते ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा