♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

गौरादेवी जोधाराम सारस्वत चेरिटेबल ट्रस्ट,श्रीडूंगरगढ़ के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत द्वारा श्रीडूंगरगढ़ में निःशुल्क ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीने जरूरतमंद के लिए उपलब्ध

श्रीडुगरगढ । भाजपा ज़िलाध्यक्ष श्री ताराचंद सारस्वत ने गोरांदेवी जोधाराम सारस्वत चैरीटेबल ट्रस्ट के तत्तवाधान में श्रीडुगरगढ भाजपा कार्यालय में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेजकर हेल्पडेस्क टीम बनाई है जो कोरोना पीड़ितों को निःशुल्क उपलब्ध रहेगी साथ में प्लस ऑक्सिमिटर भी उपलब्ध होगा जो मरीज़ के ऑक्सीजन लेबल को मापने के काम आएगा । शुक्रवार रात्रि को पहुंची मशीनों को भाजपा कार्यालय श्रीडूंगरगढ़ में रखते हुए मण्डल अध्यक्ष महावीर प्रजापत,चैयरमेन मानमल शर्मा,वाइस चैयरमैन बंशीसुथार,महामंत्री महेश राजोतिया,प्रदीप जोशी,पार्षद जगदीश गुर्जर,विक्रमसिंह के सामने युवा मोर्चा अध्यक्ष भवानी प्रकाश तावणिया ने चैक करवाते हुए मशीनो को कैसे आसानी से उपयोग में ले सकते इसके बारें में बताया ।
भवानी प्रकाश ने बताया कि एलटीसी कोमर्शियल कम्पनी के एमडी और ताराचन्द जी सारस्वत के सुपुत्र राजेश शर्मा ने 4 मशीनें जयपुर से भेज दी जो जरूरतमंद के लिए निःशुल्क उपलब्ध है एंव एक-दो दिन में 6 मशीनें ऑर्डर की हुई और आने वाली है , जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए ये दस ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें एंव प्लसऑक्सीमिटर श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में निःशुल्क उपलब्ध रहेगी जरुरतमंद व्यक्ति निर्धारित नम्बरों पर सम्पर्क करके यह उपयोग में ले सकता है :– 8442070277 , 9414417393,9413743872,9413074180 ।


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000