राजस्थान – जन अनुशासन पखवाड़ा के दौरान शादियों पर सख्ती, घर घर पहुंचाई जाएगी कोविड ट्रीटमेंट किट
राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना (Corona) को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) की कैबिनेट बैठक में अहम फैसला लिया गया है. राज्य में चल रहे ‘रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा’ को और अधिक सख्त करने का फैसला हुआ है. राज्य में ‘रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा’ के दौरान शादियों पर रोक लगाने की सहमति बनी है. साथ ही बैठक के दौरान जिलों में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने का फैसला हुआ है.
राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार अब घर-घर कोविड ट्रीटमेंट किट पहुंचाएगी. प्रदेश सरकार कोरोना से बचाने के लिए पैरासिटामोल, लिवोसिट्राजिन सहित 5 तरह दवाइयां देगी. जो कोरोना के हल्के लक्षण के समय मरीजों को दी जाती है.