कोंडागॉव कांग्रेस सेवादल ने शुरू किया सब्जी बैंक ,पीसीसी प्रमुख मोहन मरकाम के हांथों हुआ शुभारंभ
कोरोना काल मे सब्जी उत्पादकों, उपभोक्ताओं, क्वारंटाईन परिवारों को मिलेगी सब्जी की परेशानियों से मुक्ती
कोंडागॉव-कोरोना काल मे एक तरफ जहां जगह जगह सब्जी उत्पादकों को सब्जियां न बिकने से कहीं फेकते, कही जानवरों को खिलाने या औने पौने दामों पर बेचने कि खबरें भी देखी गई तो वहीं दूसरी तरफ आम उपभोक्ताओं को सब्जियों के महंगे दामों को लेकर लाकडाऊन मे परेशान होतें भी देखा जा रहा है।ऐसे मे कांग्रेस सेवादल के संयोजक हेमेश गांधी के द्वारा प्रदेश सेवादल अध्यक्ष अरुण ताम्रकार जी एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम जी से चर्चा कर इस समस्या के समाधान स्वरूप आज दिनांक 01/05/2021 को जिला कांग्रेस सेवादल के द्वारा छत्तीसगढ़ मे राज्य का पहला सब्जी बैंक खोला गया इस सब्जी बैंक से प्रत्येक उपभोक्ता को उनकी आवश्यकता एवं मांग के अनुसार किसानों से लिये गये क्रय मुल्य पर ही घर पहुंचा कर सभी प्रकार की सब्जियां उपलब्ध कराई जायेगी जिला कोंडागांव के मुख्यालय मे आज दिनांक 1/05/2021 को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवम विधायक कोंडागांव मोहन मरकाम जी के द्वारा सब्जी बैंक का उद्घाटन प्रातः 11 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग, मेनरोड, फारेस्ट कालोनी मे किया गया सब्जी बैंक के उद्घाटन के दौरान मोहन मरकाम ने कहा सब्जी उत्पादकों को हो रही परेशानियों से मुक्ति मिलेगी साथ ही जरूरतमंदों को फोन कॉल के माध्यम से घर पहुंच सेवा सब्जी उपलब्ध कराई जाएगी,साथ ही मोहन मरकाम ने उपस्थित काँग्रेसजनों के साथ भेलवांपदर वार्ड में सब्जी वितरण भी किया। हिमेश गांधी ने कहा आम उपभोक्ता को किसी भी प्रकार की सब्जियों के लिए सब्जी बैंक के वाट्सएप न. 09098902133 पर सूची वाट्सएप करने अथवा इस न. पर फोन कर आर्डर करनें पर सब्जियां घर पहुंचा कर दी जायेगी जरूरतमंदों को सब्जी किसान द्वारा प्राप्त रेट पर ही उपलब्ध कराई जाएगी।आज उपलब्ध सब्जियां के भाव आलू 15रु किलो,प्याज 15रु किलो, टमाटर 4 रु किलो, बरबट्टी 25 रु किलो, हरी मिर्च 20रु किलों, भट्टा 5रु किलों, अदरक 60 रु किलो(देशी), निंबू 10रु(4), लौकी 6रु नग है। सब्जी बैंक उद्घाटन के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवम कोंडागॉव विधायक मोहन मरकाम जी,शहर कांग्रेस अध्यक्ष तरुण गोलछा जी,सेवादल संयोजक हिमेश गांधी,सेवादल जिलाध्यक्ष एम डी बघेल,जिला महामंत्री सेवादल व जनपद सदस्य बुधराम कश्यप,राशि हल्बा,शांति पोयाम के साथ भारी संख्या में सेवादल कांग्रेस के सदस्य मौजूद रहे।