करीब 4 लाख लागत की बावडी जीर्णोद्धार निर्माण कार्य का क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव ने किया भूमिपूजन
देवरी – दिन बुधवार को देवरी जनपद पंचायत की झुनकू ग्राम पंचायत के फूटा मंदिर परिसर में करीब 4 लाख लागत से बावडी जीर्णोदार निर्माण कार्य का भूमिपूजन देवरी क्षेत्र के कांग्रेस बिधायक व पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने किया। बावड़ी जीर्णोदार निर्माण कार्य ग्राम पंचायत झुनक द्वारा मनरेगा राशि व 15 वे वित्त की राशि से किया जा रहा है इस दौरान क्षेत्रीय विधायक ने संबोधित करते हुये कहा कि ये बडा ही अच्छा कार्य किया जा रहा है पुराने समय की बावडी का पुनः जीर्वोदार किया जा रहा है इससे लोगो को फायदा होगा व पर्याप्त मात्रा मै ग्रामीणो को पानी की व्यवस्था हो सकेगी इस दौरान जनपद पंचायत सीईओ देवेन्द्र जैन धीरेन्द्र मिश्रा अनिल मिश्रा रजनीश जैन विजय गुरु अरविंद शांडिल सुधीर श्रीवास्तव डीपी रिछारिया रसीद खान रोशन खान व ग्राम पंचायत झुनकू केसरपंच नमिता पति पुष्पेन्द्र चढार उप सरपंच आजाद खान सचिव हरिओम लोधी सहसचिव बृजेश विश्वकर्मा पंच दीपक लोधी आदि बडी संख्या मे लोग उपस्थित रहे l