उप स्वास्थ केन्द्र बारह मै 120 लोगो को लगा कोरोना का टीका
देवरी – देवरी जनपद पंचायत बारह मै करीब 12 ग्रामो के केन्द्र बिन्दु पर बने उप स्वास्थ केन्द्र बारह मै दिन बुधवार को सचिव केशव यादव सहसचिव रामप्रसाद लोधी तथा आशा कार्यकर्ता कमला कुर्मी द्वारा सभी ग्रामो मै जाकर लोगों को कोरोना से बचाव हेतु मास्क व सेनेटाई जर के लिये जागरुक किया साथ ही 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो की सुरक्षा हेतु कोरोना वैक्सीन टीका लगवाने प्रेरित किया गया जिस दौराम ग्राम वारह ईशुरपुर खमरा जोगीपुरा समनापुर पुरेना कछरा चनेना सर्रा दलपत सिलकुही जमतरा आदि ग्रामो से 120 लोगो ने उप स्वास्थ केन्द्र पहुंचे वहां पर बेक्सी नेटर रूम में उपस्वास्थ केन्द्र प्रभारी एएनएम सविता गौड ने सभी 120 लोगो मे महिला पुरुष को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया l