श्रीडूंगरगढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाई बाबा साहेब अम्बेडकर जयंती
आज भाजपा कार्यालय श्रीडूंगरगढ़ में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी की 130वीं जयंती कार्यकर्ताओं ने कार्यालय में कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ मनाई ।
शहर मण्डल अध्यक्ष महावीर प्रजापत की अध्यक्षता में पार्टी कार्यकर्ताओं ने सविंधान के निर्माता बाबा साहेब के कार्यों को याद किया । नगरपालिका चैयरमेन मानमल शर्मा,पुर्व प्रधान छेलूसिंह शेखावत, वाइस चैयरमेन बंशीधर सुथार,पूर्व जिला परिषद सदस्य हेमनाथ जाखड़,महामंत्री महेश राजोतिया,प्रदीप जोशी,पार्षद विनोद गिरी गौस्वामी,जगदीश गुर्जर , प्रकाश मलघट,सत्यनारायण नाई, गोपाल प्रजापत,रजत आसोपा,श्यामसुन्दर पारीक,युवा मोर्चा अध्यक्ष भवानी प्रकाश,सुरेन्द्र चुरा,फुशराज पारीक,मूलचंद पालीवाल,मूलचंद इन्दोरिया, राजेन्द्र स्वामी,चांदरतन घोटिया, पवन बारूपाल , कृष्णा वाल्मीकि सहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए मास्क लगाकर मनाई अम्बेडकर जयंती । इसके बाद भाजपा कार्यकर्ता जिलापरिषद सदस्य सुभाष कमलिया,जीतू माली और मदन मेघवाल के साथ सरदारशहर रोड पर स्थित अम्बेडकर भवन जाकर बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित करके उनके कार्यों को याद किया ।