राजस्थान में कोरोना का कहर जारी, आज मिले 5528 नए मरीज
जयपुर। प्रदेश में बुधवार को भी कोरोना का कहर बरकरार रहा। अब रेकॉर्ड 28 मौतें दर्ज की गई है। जिनमें सर्वाधिक 4-4 मौतें कोटा, जोधपुर और उदयपुर जिले में सामने आई हैं। जयपुर और पाली में 3-3, बाड़मेर और नागौर में 2-2 सहित अजमेर, बूंदी, चित्तोडगढ़़, धोलपुर, झालावाड़ और टोंक जिले में एक-एक संक्रमित की मौत पिछले 24 घंटे के दौरान हुई है।
नए संक्रमितों की संख्या मंगलवार की तुलना में मामूली गिरावट के साथ 5528 रही है। जयपुर जिले में प्रदेश के सर्वाधिक और अब तक के किसी भी जिले के रेकार्ड 989 मामले मिले हैं। जोधपुर 770, उदयपुर 729 और कोटा 616 भी मामलों के साथ संक्रमण के अत्यधिक खतरे पर बने हुए हैं। कुल संक्रमित अब 375092 और कुल मृतक 2979 हो गए हैं।
जयपुर में सर्वाधिक 7478 एक्टिव मामले
एक्टिव केस अब पहली बार 40 हजार पार कर 40690 हो गए हैं। 24 घंटे में ही 4229 एक्टिव मामले बढ़े हैं। जयपुर जिले में सर्वाधिक 7478 एक्टिव केस मौजूद हैं। 5711 जोधपुर, 4922 उदयपुर, 3693 कोटा और 2130 भीलवाड़ा जिले में एक्टिव मामले मौजूद हैं।
3 जिलों में 200 और 8 में 100 से ज्यादा संक्रमित
प्रदेश में पहली बार एक दिन में 15 जिले ऐसे रहे हैं जहां 100 से अधिक मामले मिले हैं। इनमें 4 में 500, 3 में 200 और 8 जिलों में 100 से अधिक नए मामले मिले हैं।
यहां मिले संक्रमित
जयपुर 989, जोधपुर 770, उदयपुर 729, कोटा 616, अजमेर 239, पाली 206, डूंगरपुर 201, अलवर 187, भीलवाड़ा 177, चित्तोडगढ़़ 159, राजसमंद 153, सिरोही 140, बारां 110, बीकानेर 107, टोंक 101, सीकर 93, नागौर 58, प्रतापगढ़ 66, भरतपुर 57, करौली 54, झालावाड़ 49, धोलपुर 47, दौसा 39, बांसवाड़ा 35, गंगानगर 28, सवाईमाधोपुर 27, बूंदी 29, झुंझुनूं 16, हनुमानगढ़ 15, जैसलमेर 15, बाड़मेर 14, जालोर 2 संक्रमित मिले।