सर्व ब्राम्हण समाज युवा मंच के बेमेतरा नगर अध्यक्ष शिवम तिवारी के जन्म दिन के अवसर नगरवासियों ने दी बधाई
सर्व ब्राह्मण समाज युवा मंच छग के नगर अध्यक्ष शिवम तिवारी के जन्म दिन के अवसर पर बेमेतरा नगर तथा ग्रामिण क्षेत्रों के वरिष्ठ नागरिक एवं सहपाठी बंधुवो व सामाजिक संघटनो ने शिवम तिवारी को हार्दिक शुभकामनाएं एवं उनके उज्जव भविष्य एवं दीर्घायु होने की कामना की।
इस अवसर शिवम तिवारी ने सभी वरिष्ठों एवं सहपाठी बंधुवो को धन्यवाद ज्ञापित किया।