सीईओ की जनसेवी भावना एवं संवेदनशील सोच से दिव्यांग को मिली जीवंत ध्वनि
सीईओ की जनहित कार्य शैली को देखकर जगह जगह ग्रामीणजनो मै हो रही तारीफ
देवरी – देवरी विधान सभा क्षेत्र की जनपद पंचायत केसली की सीईओ पूजा जैन जो पूरे जिले भर मै अपने विभागीय कामो व जनहित कार्य शैली हो लेकर बडे ही चर्चा मै है साथ ही केसली जनपद अंतर्गत 56 पंचायतो की ग्रामीणो की पसं दीता अधिकारी बन चुकी है मेडम लगातार जनपद केसली मै कुछ हटके ही कार्य करती नजर आ रही हे इनके कार्य करने की शैली व सख्त रवैया स्थिति से भ्रष्ट्राचार करने वाले व निर्माण कार्य मै तथा अन्य कार्यो मै लापरवाही करने वाले सचिव सरपंच मै डर का हडकंप ही मचा हुआ है वही ग्रामीण जनो मै मेडम की तारीफ सुनी जा रही है कि मेडम के कार्य करने की शैली बडी अच्छी है गरीब लोगो की सुन कर तुरंत निराकरण करती है करीब तीन चार बर्षो से पडे काम जो सचिव सरपंचो ने ग्रामीणो के नही किये थे वे कार्य मेडम के आते ही विशेष रूप से कराये गये है जिससे ग्रामीण जन का हित व लाभ हो सके ग्रामीणो ने मेडम को गरीबो की सुनने वाली पहली महिला अधिकारी बताया जो गरीबो से डारेक्ट संपर्क कर समस्या का तुरंत निराकरण करती है जनपद पंचायत केसली मै कई कार्य ऐसे हो गये जो बर्षो से नही हुये पंचायत भवन सुधार व स्वच्छता पूर्ण व सरकारी बंगला सुधार व अन्य पंचायतो के पिछडे हुये कार्य पूर्ण आदि कार्य मेडम द्वारा कराये जाने से चर्चा मै बनी रहती है वही केसली आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने पर विकास मै लगातार प्रयास रत होकर विकास का संकल्प लेने वाली सीईओ बन चुकी है ऐसा ही जनपद पंचायत मै वर्षों से जनपद कार्यालय में पडा जीर्ण शीर्ण अनुपयोगी कबाड़ को बेच कर प्राप्त राशि से श्रवण बाधित दिव्यांगों के लिए कान की मशीन (श्रवण यंत्र) का क्रय किया क्योंकि वरिष्ठ कार्यालय से अनेकों बार पत्राचार करने के बावजूद उपकरण नहीं मिलने के कारण दिव्यांग लगातार जनपद के चक्कर काट रहे थे। जिस समस्या को सीईओ पूजा जैन ने गंभीरता से लेकर समस्या निराकरण करने जनपद कार्यालय से चिन्हित श्रवण बाधित दिव्यांगों को श्रवण यंत्र प्रत्येक गुरुवार को अध्यक्ष अतुल देवड़िया एवं सीईओ पूजा जैन जनपद पंचायत केसली के द्वारा प्रदाय किए जा रहे हैं जिससे श्रवण बाधित दिव्यांग मुख्यधारा से जुड़कर काफी प्रसन्न हैं एवं एक इंद्रीय से अक्षमता से दूर होकर एक स्वतंत्र व स्वच्छंद जीवन की ओर अग्रसर हुए ऐसे जनहित कार्यो मै रुचि रखकर कार्य करने वाले महिला सीईओ की तारीफ जनपद केसली से लेकर पूरे सागर जिले भर मै की जा रही है कई जिले स्तर के अधिकारी कर्मचारी व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मेडम की कार्य शैली की तारीफ करते नजर आ रहे है l