जालबसर में ग्रामीणों का धरना जारी, दी आमरण अनशन की चेतावनी
आज श्री डूंगरगढ के जालबसर में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परीक्षा केंद्र को गांव से हटाने के विरोध में स्कूल के आगे ग्रामीणों का धरना चौथे दिन भी जारी रहा। ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। धरने में मौजूद ग्रामीणों ने कहा कि अगर दो दिनों में ग्राम जालबसर में परीक्षा केंद्र पुनः स्वीकृत नही किया गया तो ग्रामीण आमरण अनशन पर बैठेंगे, एंव रास्ता जाम करेंगे।
धरने में पूर्व जिला परिषद सदस्य सुभाष कमलिया ने कहा कि ग्राम जालबसर से तीन वर्ष बाद परीक्षा केंद्र हटाना छात्र छात्राओं के साथ अन्याय है। प्रशासन के इस निर्णय के खिलाफ संघर्ष करेंगे।
भाजपा मंडल मोमासर के पूर्व मंडल महामंत्री ने इस निर्णय को ग्रामीणों के न्याय के खिलाफ बताया।
इस दौरान ग्राम जालबसर एंव बिरमसर के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।