बज्जू पुलिस ने दो वर्ष से फरार वारंटी को हरियाणा में पकड़ा
बज्जू:- बज्जू पुलिस ने दो साल से फरार चल रहा स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया ।
बज्जू थानाधिकारी नरेश कुमार निर्वाण ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के द्वारा वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करने को लेकर चलाए गए अभियान के तहत सोमवार को बज्जू पुलिस द्वारा शुरू किए गए इस अभियान में सीआरपीसी में चालान सुधा स्थाई वारंटी बलबीर सिंह पुत्र निरंजन सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी मंडी डबावाली जिला सिरसा (हरियाणा) को उनके निवास स्थान से गिरफ्तार करते हुवे न्यायालय में पेश किया गया ।
बज्जू थानाधिकारी नरेश कुमार निर्वाण ने बताया कि जिला एसपी द्वारा फरार व वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करने को लेकर चलाए गया अभियान जारी रहेगा व इन अपराधियों पर नजर रहेगी ।