राजस्थान में हुआ कोरोना का महा विस्फोट, एक दिन में मिले इतने पॉजिटीव
राजस्थान में राज्य सरकार की नीतियों से लेकर आम लोगों की सतर्कता में लापरवाही के चलते कोरोना संक्रमण एक बार फिर से भयावह रूप में सामने है। एक ही दिन में कोरोना संक्रमण से इस साल की सर्वाधिक 12 मौतें सोमवार को दर्ज की गई हैं। वहीं संक्रमण दर इतनी बढ़ गई है कि एक दिन में आंकड़ों में 700 की बढ़ोतरी हुई है। रविवार को राज्य में 1729 नए कोरोना पॉजिटिव मिले थे और सोमवार को यह संख्या 2429 हो गई। एक्टिव केस बढ़कर 14768 हो चुके हैं। राज्य के अस्पतालों पर फिर से महामारी का बोझ बढ़ गया है। नए पॉजिटिव के मुकाबले रिकवरी रेट कम रही, एक दिन में सिर्फ 527 मरीज ही रिकवर हुए हैं।
यह रहा कोरोना का गणित
जयपुर से 528, जोधपुर से 320, कोटा 280, उदयपुर 198, डूंगरपुर 124, चित्तौड़गढ़ 113, अलवर 83, राजसमंद 83, सिरोही 71, पाली 68, भीलवाड़ा 63, बांसवाड़ा 58, नागौर 46, अजमेर 45, बीकानेर 43, सीकर 35, झालावाड़ 34, जालौर 32, हनुमानगढ़ 30, भरतपुर 25, श्रीगंगानगर 25, बूंदी 19, बारां 17, बाड़मेर 17, प्रतापपगढ़ 14, दौसा 13, टोंक 12, जैसलमेर 10, सवाईमाधोपुर 9, झुंझुनूं 7, चूरू 4, करौली 3 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जबकि धौलपुर से नए मरीजों की संख्या शून्य दर्ज की गई।
अजमेर में 3 की मौत
12 में से सर्वाधिक 3 मौतें अजमेर जिले में हुई हैं। अलवर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, नागौर, पाली, सीकर और उदयपुर में एक एक मौत हुई है। जयपुर जिले में 2 मौत दर्ज हुई है।
जयपुर में 2823 एक्टिव केस
सर्वाधिक 2823 एक्टिव मामले जयपुर, 2108 जोधपुर, 1295 कोटा और 1202 उदयपुर जिले मौजूद हैं। 500 से अधिक एक्टिव केस वाले जिलो में अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तोडगढ़़, डूंगरपुर, राजसमंद और सिरोही जिले शामिल हैं।