5 वर्ष से संबल कार्ड के लिये हितग्राही जनपद पंचायत के काट चुका था कई चक्कर
सीईओ देवेन्द्र जैन समस्या सुन किया तुरंत समाधान
देवरी – देवरी जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम सिंगपुर गंजन के ग्राम कटोठिया के निवासी गरीब हितग्राही कलयान पिता सिहबू बासुदेव जो कि मजदूरी कर अपना परिवार चला रहे है जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नही है जिनके परिवार मै वो और उनकी पत्नी व 5 बच्ची एक बेटा है जिसमे पहली बेटी किरण का शादी तीन वर्ष पहले हो गया था जिसके विवाह के कारण कर्ज मै हो गया और दूसरी बेटी सुमन की शादी के लिये कोई व्यवस्था भी नही है न ही पांच बर्ष से शासन की किसी योजना का लाभ हितग्राही के परिवार को मिल पाया है इसके लिये हितग्राही करीब पांच बर्ष से संबल कार्ड बनवाने के लिये जनपद पंचायत देवरी के सैकडो चक्कर लगा कर चुका था जिससे कि उसके परिवार को कुछ शासन द्वारा आर्थिक सहायता मिल सके व दूसरी बच्ची का विवाह कर सके संबल कार्ड का आवेदन लेकर हितग्राही दिन सोमवार को पुनः जनपद पंचायत पहुंचा तो जनपद पंचायत सीईओ के ऑफिस के बाहर परेशान बैठा हितग्राही को देख सीईओ तुरंत ऑफिस से बाहर आकर हितग्राही से मिलने बाहर आकर उससे पूरे मामले मै जानकारी लेकर तुरंत संबंधित अधिकारी कर्मचारी को निर्देश देकर संबल कार्ड 1 घंटे मै बनवाकर हितग्राही को सौपा जिस दौरान हितग्राही संबल कार्ड बनवाकर बहुत खुश होकर घर गया इसके तुरंत बाद देवरी सीईओ देवेन्द्र जैन ने समस्त जनपद स्टाप को कडी फटकार लगाकर स्पष्ट तौर पर कहा कि इस प्रकार गरीब हितग्राहीयो की काम न होने संबंधी या किसी कर्मचारी अधिकारी या पंचायत सचिव सहसचिव द्वारा किसी भी कार्य करने के लिये परेशान किया गया या अब कोई भी ऐसी शिकायत मेरे पास आयी तो मै संबंधित विभाग अधिकारी कर्मचारी पर सख्त कार्यवाही करूगाl कि सी भी गरीब हितग्राही के साथ इस प्रकार की परेशानी ब समस्या बर्दास्त नही करूगा हम सभी को जो शासन वेतन दे रहा है वही गरीब जनता के काम करे के लिये ही दे रहा है इसलिये सभी पंचायतो मै सभी पात्र हितग्राहीयो के कार्य शीघ्र किये जाये l