देश में बेकाबू हुआ कोरोना, एक दिन में मिले एक लाख से ज्यादा संक्रमित
देश में कोरोना वायरस की रफ्तार बेकाबू हो गई है और नई लहर सबसे बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है. देश में पहली बार 24 घंटे के भीतर एक लाख से अधिक कोरोना वायरस के केस दर्ज किए गए हैं. सोमवार को भारत में कोरोना वायरस के 1.03 लाख मामले सामने आए हैं.
ये आंकड़ा राज्यों के द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का आंकड़ा आना बाकी है. देश में इससे पहले 16 सितंबर, 2020 को सबसे अधिक मामले सामने आए थे, तब एक दिन में 97,894 केस दर्ज किए गए थे.
महाराष्ट्र (Coronavirus In Maharashtra) में एक दिन में 222 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में कोरोना के केस रिकॉर्ड तेजी से बढ़ते जा रहे हैं.
बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 57 हजार से ज्यादा मामले आए और 222 लोगों की मौत हुई. आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 57,074 नए मामले सामने आए, जो किसी एक दिन में राज्य में सर्वाधिक संख्या है. महाराष्ट्र में अब तक संक्रमण के कुल 30,10,597 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि कुल मृतक संख्या बढ़कर 55,878 तक पहुंच गई है.
मुंबई शहर में रविवार को कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 11,206 नये मामले सामने आए. महाराष्ट्र में कोविड के फिलहाल 4,30,503 मरीजों का इलाज जारी है. वहीं, रविवार को 27,508 मरीजों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जिसके साथ ही कुल 25,22,823 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
नागपुर में 24 घंटे में 4 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले हैं, 62 लोगों ने दम तोड़ दिया. वहीं पुणे में 6225 नए कोरोना पॉजिटिव मिले और 52 लोगों ने दम तोड़ दिया. जबकि मुंबई में 24 घंटे में 11163 नए पॉजिटिव मिले हैं और 25 लोगों ने दम तोड़ दिया है.
महाराष्ट्र (Lockdown In Maharashtra) में क्या खुला क्या बंद?
महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों को देखते हुए सप्ताहांत में शुक्रवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन लागू करने की घोषणा की गई है. इसके अलावा, सप्ताह के सभी दिनों में दिन के वक्त धारा 144 लागू की जाएगी. साथ ही, सोमवार से 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लागू करने की भी घोषणा की. इसके अलावा कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर निजी कार्यालय, थियेटर और सैलून आदि बंद रखने जैसी कड़ी पाबंदियां भी लागू रहेंगी.
प्राइवेट दफ्तर बंद रहेंगे
आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानों, मेडिकल स्टोर एवं किराना दुकानों के अलावा सभी अन्य दुकानें, बाजार और शॉपिंग मॉल 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे. ये सभी नए प्रतिबंध सोमवार यानी आज रात 8 बजे से प्रभावी होंगे. बैंकिंग, शेयर बाजार, बीमा, दवा, टेलीकम्युनिकेशन और मेडिक्लेम क्षेत्र को छोड़कर इन प्रतिबंधों के तहत सभी प्राइवेट दफ्तर बंद रहेंगे. प्राइवेट दफ्तरों के लिए ‘घर से काम'(वर्क फ्रॉम होम) लागू करना अनिवार्य है. हालांकि, स्थानीय आपदा प्रबंधन, बिजली विभाग और जलापूर्ति से जुड़े कार्यालयों को प्रतिबंधों से छूट रहेगी.
बीच एवं सार्वजनिक स्थल रात में बंद रहेंगे
कोविड-19 प्रबंधन से जुड़े विभागों को छोड़कर बाकी सभी सरकारी दफ्तरों को क्षमता से 50 प्रतिशत से ही काम करने की इजाजत होगी. साथ ही आंगतुकों को सरकारी कार्यालयों में प्रवेश की इजाजत नहीं दी जाएगी. हालांकि, आवश्यक सेवाओं को रात्रिकालीन कर्फ्यू में छूट दी गई है. बीच (समुद्र तट) एवं सभी सार्वजनिक स्थल रात आठ बजे से सुबह सात बजे तक बंद रहेंगे. अगर स्थानीय प्रशासन को लगता है कि दिन के समय में इन स्थानों पर भीड़ एकत्र हो रही है तो इन्हें बंद रखा जा सकता है.
यात्रा में भी पाबंदी!
सार्वजनिक एवं निजी परिवहन सेवाओं का संचालन जारी रहेगा. टैक्सी और आटोरिक्शा वाले अपनी क्षमता की 50 फीसदी सवारियां ही बैठा सकते हैं. बसों में सवारियों को खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी और मास्क पहनना अनिवार्य होगा. साथ ही बस चालक, कंडक्टर और अन्य कर्मचारियों के पास कोविड-19 की नेगेटिव जांच रिपोर्ट होनी चाहिए.
बयान के मुताबिक, थियेटर, सिनेमाघर, वीडियो पार्लर, मल्टीप्लेक्स, क्लब, स्वीमिंग पूल, खेल परिसर आदि मनोरंजन स्थल बंद रहेंगे. वहीं, धार्मिक स्थल श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेंगे. हालांकि, वहां धार्मिक अनुष्ठान जारी रहेंगे. इसी तरह, बार, रेस्तरां, छोटी दुकानें केवल सामान पैक करा कर ले जाने के लिए और पार्सल के लिए खुली रहेंगी.
Delhi Corona Cases: दिल्ली में चार हजार से अधिक कोरोना केस
दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के 4,033 नए मामले आए, जो इस वर्ष की सर्वाधिक दैनिक वृद्धि है, जबकि संक्रमण दर बढ़कर 4.64 प्रतिशत हो गई. बीमारी के कारण 21 और मरीजों की मौत हो गई, जो एक जनवरी के बाद से मौतों का सबसे अधिक आंकड़ा है. राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 6,76,414 हो गए और मृतकों की संख्या बढ़कर 11,081 हो गई. पिछली बार शहर में कोविड-19 के 4,000 से अधिक मामले 4 दिसंबर को आए थे जब 4,067 लोगों के संक्रमित होने का पता चला था. यहां अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या एक दिन पहले के 12,647 से बढ़कर 13,982 हो गई.
दिल्ली में
- रविवार को- 4,033
- शनिवार को- 3,567
- शुक्रवार को- 3,594
- गुरुवार को- 2,790
- बुधवार को- 1,819
- मंगलवार को- 992
- सोमवार को- 1,904 और
- पिछले रविवार को- 1,881 नए मामले सामने आए थे.
Chhatisgarh Corona Cases: छत्तीसगढ़ में संक्रमण के 5250 नए मामले
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में 5250 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 3,69,046 हो गई है. राज्य में रविवार को 42 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. राज्य में संक्रमण से 36 मरीजों की मौत हुई है. छत्तीसगढ़ में अब तक 3,69,046 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. 3,26,277 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, 38,450 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में 4319 लोगों की मौत हुई है.
Madhya Paradesh Corona Updates: मध्य प्रदेश में 3,178 नए मामले
मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,178 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 3,06851 हो गई. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 11 और व्यक्तियों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 4,040 हो गई है. प्रदेश में अब तक 2,81,476 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 21,335 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.
Rajasthan Corona Updates: राजस्थान में और दो लोगों की मौत
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,729 नये मामले रविवार को आये जिससे राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,39,325 हो गई है. राज्य में इस घातक संक्रमण में दो और लोगों की मौत हो गई जिससे मरने वालों की संख्या 2,829 हो गई. राज्य में उपचाराधीन संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 12,878 हो गई है. राज्य में अब तक कुल 3,23,618 संक्रमित ठीक हो चुके हैं. वहीं, अब तक कुल 2,829 लोगों की मौत हो चुकी है.
UP Corona Updates: UP में 4 हजार से अधिक नए मामले
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में फिर से उछाल आया है और पिछले 24 घंटे में चार हजार से ज्यादा नए मामले आए हैं, वहीं संक्रमण से 31 लोगों की मौत हुई है. यहां पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 4,164 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 6,25,923 हो गई है. वहीं, अब तक संक्रमण से 8,881 लोगों की मौत हुई है. राज्य में इस समय 19,738 लोगों का उपचार चल रहा है और 6,01440 मरीज संक्रमण मुक्त होकर लोग घर जा चुके हैं.
कर्नाटक में 4,553 नए केस और 15 मौतें
कर्नाटक में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,553 नए मामले सामने आए, जबकि महामारी से और 15 लोगों की मौत हो गई. राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 10,15,155 हो गए और कुल मृतक संख्या 12,625 हो गई. यहां अब तक कुल 9,63,419 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, 39,092 मरीजों का इलाज चल रहा है.