राजस्थान में कोरोना के रिकॉर्ड केस, एक दिन में मिले 1729 पॉजिटीव
जयपुर। छह महीने बाद फिर राजस्थान कोरोना के रेकॉर्ड स्तर पर है। रविवार को राज्य से 1729 नए कोरोना पॉजिटिव दर्ज किए गए हैं। इन आंकड़ों से चिकित्सा विभाग ही नहीं आम आदमी भी सकते में है। वहीं सरकार अब तक बैठकों के जरिए नई गाइडलाइंस पर बात ही कर रही है, लेकिन धरातल पर सख्ती नजर नहीं आ रही। जबकि कोरोना की पकड़ राज्य पर कसती जा रही है। राज्य फिर महामारी के खतरे में है। रविवार को जारी आंकड़ों में इस साल के रेकॉर्ड मरीज ही नहीं रेकॉर्ड एक्टिव केस भी दर्ज किए गए हैं। राज्य में 12878 कोरोना के एक्टिव केस हैं, जबकि हर दिन की रिकवरी 500 के आसपास ही है। वहीं दो लोगों की कोरोना से मौत दर्ज की गई है। इन सभी आंकड़ों को जानकर भी सरकार से लेकर आम लोग तक कोरोना से सतर्कता के प्रोटोकॉल नकार रहे हैं तो यह राज्य के प्रत्येक व्यक्ति के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग में जो कमी हुई है, उसकी भरपाई नहीं की गई तो, महामारी की चपेट में कई जानें आ सकती हैं।
सितंबर 2020 को हुए थे 1700 पार
कोरोना के पहली बार एक दिन में 1700 पार मामले 13 सितंबर 2020 को दर्ज किए गए थे। तब राज्य से 1703 नए कोरोना पॉजिटिव मिले थे। उसके बार 14 सितंबर को इनकी संख्या 1730 और 15 को 1760 हो गई। उसके बाद से आंकड़े लगातार बढ़े और नए साल में कोरोना के नए पॉजिटिव मरीजों की संख्या घटी। अब छह महीने बाद फिर हालात वहीं हैं।
यह रहा कोरोना का गणित
कोरोना के जयपुर से 258, कोटा से 225, जोधपुर 125, उदयपुर 137, अजमेर 96, भीलवाड़ा 96, डूंगरपुर 85, सिरोही 83, चित्तौड़गढ़ 68, राजसमंद 52, पाली 48, अलवर 38, बीकानेर 39, हनुमानगढ़ 35, झालावाड़ 32, बांसवाड़ा 31, श्रीगंगानगर 27, नागौर 25, बारां 20, करौली 16, सवाईमाधोपुर 16, बूंदी 15, भरतपुर 14, झुंझुनूं 13, जालौर 12, बाड़मेर 11, प्रतापगढ़ 11, धौलपुर 9, टोंक 8, सीकर 7, जयपुर 6, चूरू 1, दौसा से एक नया मरीज मिला है।
यहां हुई मौतें
नागौर और अजमेर से एक-एक मरीज की मौत दर्ज की गई है।
फैक्ट फाइल
कुल जांच 7056864
कुल पॉजिटिव 339325
कुल रिकवर 323618
कुल मौतें 2829
एक्टिव केस 12878